गरीब के बेटी की शादी में पहुचे पनियरा प्रभारी निरीक्षक, बढ़ाया मान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गरीब के बेटी की शादी में पहुचे पनियरा प्रभारी निरीक्षक, बढ़ाया मान



जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज

  कौन कहता है कि खाकी वर्दी में दिल नही धड़कता है । खाकी वर्दी में भी इंसान ही होता है । उसके पास भी परिवार होता है । इंसानियत उसके अंदर भी होती है । जी हां आपको जानकर खुशी होगी कि पनियरा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने एक गरीब की शादी में पहुँचकर सिर्फ उसकी शान ही नही बढ़ाया बल्कि अपनी निजी स्रोतों से उसकी शादी में सहयोग भी दिया है।

  आप को बताते चले कि इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवा शुक्ल में महेंद्र निषाद जो लम्बे समय से बिमारी से जूझ रहा है जिसके चलते उसकी माली हालत दिन प्रतिदिन खराब होती गयी और वही उसकी बड़ी बेटी की शादी की ब्यवस्था को लेकर उसकी चिंता बढ़ती जा रही थी।किसी तरह

गरीब की लड़की की शादी तय हुई और शादी के लिये लड़की के पिता ने अपनी 14 डिसमिल पूरी जमीन शादी के लिए मात्र पैतीस हजार में गिरवी रख दिया।लेकिन इस महंगाई के दौर में भला उतने से क्या होता। फिर अन्य लोगो से कर्ज पर कुछ रुपये लेकर शादी की तैयारियां सुरु हुई।



गांव के भी लोगो ने बिटिया की शादी के लिये मदद का हाथ बढ़ाया तो

फिर इसी बीच किसी ने पनियरा प्रभारी निरीक्षक को इसकी जानकारी दी। और दरिया दिल के धनी पनियरा थाने के

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय गरीब लड़की के लिये अपने निजी स्रोतो से गरीब का शादी के लिये मदद किया। और शादी के दिन शादी में पहुँचकर गरीब का मान बढ़ाया। जिसकी चर्चा छेत्र में खूब हो रही है।

वही इस मौके पर गांव के समाजसेवी रमेश यादव, कोटेदार प्रदीप यादव,गुलाब साहनी, शुभाष निषाद,सुरेन्द्र यादव सहित तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.