सोनौली-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से स्कूटी चालक समेत दो युवक की मौत
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरेंदा कोतवाली के गांव पिपरा मौनी के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने के कारण स्कूटी चालक समेत दो युवकों की मौत। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सब इंस्पेक्टर प्रहलाद पांडेय शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में लग गये ।
सोमवार को भोर में लगभग 3 बजे नौतनवा के तरफ से मोहम्मद याकूब पुत्र नाजिर 19 वर्ष निवासी महादेव बुर्जुग थाना फरेंदा व मोहम्मद वहीद पुत्र अली मोहम्मद 19 वर्ष निवासी बनकटवा थाना कैंपियरगंज स्कूटी से वापस अपने घर आ रहे थे।जैसे ही फरेंदा थाना के गोरखपुर सोनौली हाईवे पर पिपरा मौनी गांव के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए । जिससे दोनों की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर प्रहलाद पांडेय सूचना पाते ही मौके पर अपने टीम के साथ पहुंच कर दोनों मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए आवश्यक कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
इस संबध में कोतवाल फरेंदा धर्मवीर सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
Post a Comment