भविष्य में भी शिक्षक हितों के लिए करता रहूँगा संघर्ष :प्रदेश महासचिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भविष्य में भी शिक्षक हितों के लिए करता रहूँगा संघर्ष :प्रदेश महासचिव



जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज

महराजगंज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां, जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह ब महामंत्री राम चन्द्र यादव व  युवा प्रभारी पनियरा विकेंद्र सिंह, दिनेश कुमार मिश्रा, विमल दूबे,विनय चौरसिया, दिलीप कुमार,राम मिलन, अनिरुद्ध चोधरी,  दिनेश कुमार मिश्रा सहित सभी कार्यकर्त्ताओ के सहयोग  के बल पर माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश, माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय, भाजपा के युवा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के गोरखपुर -अयोध्या  शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समर्थित प्रत्याशी अजय सिंह के चुनाव प्रचार में जिन लोगों ने प्रत्यक्ष -परोक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान किया. उनके प्रति आभार  प्रकट कर रहा हूँ. चुनाव में हार -जीत लगी रहती है. फिर भी समर्थ कार्यकर्त्ता कही से निराश ना हो सदन में तीन एमएलसी पहुँच गए है


ये जानकारी अजय सिंह के हवाले से महासभा के प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां ने दी है.


उन्होंने शिक्षकों के जनादेश को स्वीकार करते हुए विजयी प्रत्याशी श्री त्रिपाठी से उम्मीद जाहिर किया है कि वे बिना किसी भेदभाव के शिक्षकों की समस्याओ के लिए सदन में सभी वर्गों कि आवाज उठाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.