जिम सेंटर में व्यायाम कर रहे युवक को लगी गंभीर चोट इलाज के दौरान युवक की मौत
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया खुर्द में संचालित रॉयल जिम सेंटर में व्यायाम कर रहे फरेंदा गनेशपुर निवासी फिरोज उम्र २१ वर्ष को लगी गंभीर चोट इलाज के दौरान युवक फिरोज की गई जान, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। कोतवाल फरेंन्दा धनवीर सिंह ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर यह मामला हमारे पास आया तो जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment