बीते दिन हुई हसबुद्दीन की मौत/हत्या की खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से। - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बीते दिन हुई हसबुद्दीन की मौत/हत्या की खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से।



बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट।

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर टोला भगतपुर निवासी हसबुद्दीन उम्र करीब 55 वर्ष बीते 28 अक्टूबर को घर से निकला फिर वापस नही आया। काफी खोज बीन के बाद परिजन बीते 31 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस को सूचित किए। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस छानबीन में लगी हुई थी। इसी दौरान बीते मंगलवार को बनगढिया पोयह नाले से हसबुद्दीन का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता घटना स्थल बनगढिया पोयह नाले पर पहुंचे। घटना स्थल का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किए। और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ततपश्चात थाने पर पहुंचे। जहां पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या का मामला सामने आया है। हसबुद्दीन की मौत गम्भीर चोट लगने से हुई है। अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के हाथ कुछ क्लू भी लग चुके है। जिसके आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा बहुत ही जल्द कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.