लक्ष्मीपुर में ब्रह्मभोज में अपने दादी के साथ बुआ के घर से रहस्यमय ठंग से गायब बालक का नदी में मिला शव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर में ब्रह्मभोज में अपने दादी के साथ बुआ के घर से रहस्यमय ठंग से गायब बालक का नदी में मिला शव



👉 पनियरा के लक्ष्मीपुर से गायब बच्चे की रोहिन नदी मे उतराती मिली लाश 

👉 दादी के साथ बुआ के घर आए 6 वर्षीय मासूम की रोहिन नदी में मिली लाश

जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज


 महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर बगदुलरी में विगत 4 दिन पूर्व ब्रह्मभोज कार्यक्रम में आया 6 वर्षीय मासूम बालक रहस्यमय ठंग से कहीं गायब हो गया था जिससे परिजनों ने आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन किया जिसका पता कहीं नहीं चल पाया। सोमवार 9बजे सुबह ग्राम सभा रानीपुर के टोला पांडेपुर के समीप रोहिन नदी में मासूम बालक का शव तैरते हुए मिला।  मृतक केवल  दो भाई थे जिसमें अनिकेत यादव छोटा था और दुसरा भाई सनी 12 वर्ष है‌। पिता चन्दराम यादव भोपाल में रहकर मजदुरी करतें हैं। 



 मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर में अपने रिश्तेदारी में आए एक मासूम 6 वर्षीय बच्चे का शव रोहिन नदी में उतराता मिला है । बीते 10 दिसंबर को अपने अपने दादी के साथ बुआ के घर आए 6 वर्षीय मासूम अनिकेत यादव पुत्र चन्दराम मूल रूप से धर्मपुर टोला राजाबारी थाना कैंम्पियरगंज जनपद गोरखपुर का निवासी है । बीते 11 दिसंबर शाम 3 बजे से ही बालक अपने बुआ के घर आया था जहां से गायब हुआ था । परिजनों के काफी खोजबीन के बाद बालक का पता नहीं चल पाया उसके परिवार के लोग थक हार कर पनियरा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया।

पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए  मुकदमा अपराध संख्या 314/ 2020 भा0द0वि0 पृजीकृत कर बच्चे की तलाश की जा रही थी । और तत्काल तीन टीम बनाकर कर बच्चे की खोजबीन तेज़ी से किया जा रहा था की। सोमवार को ग्रामीणों ने जब नदी में शव को देखकर शोर किया। शोर सुनकर मृतक मासूम के फूफा और परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पहचान किया तो वही बालक का शव था जो तीन दिन से लापता था।

जिसकी 14 दिसम्बर  सोमवार ‌ सुबह 9 बजे शव नदी में मिला है । शव मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ।अभी सदर कोतवाली के बाँसपर बौजौली का मामला शांत हुआ भी नही हुआ था कि एक और बालक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है । सोमवार को घर से कुछ दूरी पर रोहानी नदी में बच्चे का शव उतराता दिखा शव में मासूम से शरीर पर सिर्फ शर्ट ही था ।और नीचे का अंग निवस्त्र था ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मासूम शौच ले लिए जाते वक्त उसका पैर फिसल गया होगा और उसकी डूबने से मौत हो गई है । इस संबंध में पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है छानबीन की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। मौके पर पहुंचे  महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जायजा लिया

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.