शिव सेवा समिति उ०प्र० के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर (एकमा) में चतुर्दिक विकास हेतु छः सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन 21 दिसम्बर से---- चंद्र प्रकाश मिश्र अध्यक्ष, शिवसेवा समिति
लक्ष्मीपुर,पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार के चतुर्दिक विकास के लिए शिव सेवा सामिति उत्तर प्रदेश (रजि.) के नेतृत्व में प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन व प्रदर्शन 21 दिसम्बर से शुरू किया जा रहा है। जिसकी अगुवाई शिव सेवा सामिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र कर रहें हैं। उन्होंने व्यापारी बंधु, किसान भाई, नौवजान भाई, माता व बहनों से बड़ी संख्या में समर्थन का सहयोग मांगा हैं। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि लक्ष्मीपुर (एकमा) का विकास नहीं हो पा रहा है। जनप्रतिनिधियों के झूठे वादे लक्ष्मीपुर (एकमा) के नागरिकों से किए जा रहें हैं। सही शब्दों में कहा जाए कि धोखा दिया जा रहा है। इसलिए श्री मिश्र ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश, मंडलायुक्त गोरखपुर, जिलाधिकारी महराजगंज, व पुलिस अधीक्षक महराजगंज, को छः सूत्री मांग पत्र दिया।
1--ग्राम सभा एकमा से फुलवरिया डास्प रोड की हालात अत्यंत जर्जर है। ग्रामवासी सड़कों पर बनें गड्ढे और उनमें जलजमाव की स्थिति से गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहें हैं। आवागमन भी प्रभावित है। अविलंब मार्ग की मरम्मत कराई जाए।
2--ग्राम सभा एकमा लक्ष्मीपुर कस्बे के बीच से गुजरने वाली पैसिया खोरिया सड़क अत्यंत संकरी होने के कारण प्रतिदिन जैम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग को जहां तक टू-लेन सड़क है, से आगे डिपो तक टू-लेन सड़क बनवाया जाए, ताकि बीच मे पड़ने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाने ले जाने व मरीज़ों के प्राणों की रक्षा की जा सकें।
3--ग्राम सभा एकमा को नगर पंचायत तत्काल घोषित किया जाए।
4--शुद्ध पेयजल ग्रामवासियों को उपलब्ध कराने हेतु ओवर हेड टैंक की स्थापना कराई जाए।
5--एकमा लक्ष्मीपुर स्थित ट्रामवे लाईन का विस्तार कर इसे व इसके वनक्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाए।
6--रेलवे स्टेशन लक्ष्मीपुर पर ओवर फुट ब्रिज यात्री सुविधा सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व आरक्षण केंद्र की व्यवस्था की जाए। इन मांगों के साथ शिव सेवा सामिति के कार्यकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। शिव सेवा सामिति में चंद्र प्रकाश मिश्र अध्यक्ष, राकेश पांडेय प्रबंधक/सचिव, वीरेंद्र अग्रहरि, जितेंद्र गौड़, राकेश कुमार जयसवाल, रामजी मद्धेशिया, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment