उपजिलाधिकारी नौतनवां के आदेश पर भारी पड़ रहा राजस्व निरीक्षक *आदेश को लेकर घुम रहा प्रधान प्रतिनिधि-राजस्व कर्मी के लापरवाही से पंचायत भवन निर्माण कराना हुआ दूस्वार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उपजिलाधिकारी नौतनवां के आदेश पर भारी पड़ रहा राजस्व निरीक्षक *आदेश को लेकर घुम रहा प्रधान प्रतिनिधि-राजस्व कर्मी के लापरवाही से पंचायत भवन निर्माण कराना हुआ दूस्वार

 


पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

 जनपद महराजगंज़ के नौतनवां तहसील  के तेज तर्रार उपजिलाधिकारी के आदेश पर भारी पड़ रहा है राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल,शासन के द्वारा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण होना है, लेकिन राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल के कारण पंचायत भवन का निर्माण होना दुस्वार होता जा रहा है। यह मामला कहीं और का नहीं है बल्कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल का है। मिली जानकारी के मुताबिक

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल में शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण होना है, गांव से सटे आराजी नंबर 707 में शीतल व राम केवल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है।जिस पर ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव कर दिया है पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिए । उक्त जमीन को बदलें शीतल व राम केवल को ग्राम पंचायत में ही आराजी नंबर 660 में 3-3 डिसमिल प्रस्ताव कर पट्टा भी भूमि प्रबंधक कमेटी देने के लिए तैयार है।जिसका फाइल भी तैयार है। फाइल राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीपुर के पास है । उस पर भी प्रधान प्रतिनिधि पवरेज उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार का आदेश कराकर थाना प्रभारी पुरन्दरपुर व राजस्व निरीक्षक को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। लेकिन राजस्व निरीक्षक लेखपाल न तो अतिक्रमण हटावाया न ही ग्राम पंचायत द्वारा दोनों अतिक्रमण करने वाले शीतल व राम केवल को जमीन ही उपलब्ध कराया । जिससे ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराना दुस्वार कर दिया राजस्व निरीक्षक ने ।इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी नौतनवां के आदेश पर भी भारी पड़ रहा राजस्व निरीक्षक । अतिक्रमण हटाने की बात कौन करे व जमीन की स्थिति व मुआयना भी करना उचित नहीं समझा ।प्रधान प्रतिनिधि पवरेज ब्लाक मुख्यालय से लेकर नौतनवां तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.