आभूषण की दुकान में सेन लगा कर नगदी समेत सोने चांदी के गहना की हुई चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आभूषण की दुकान में सेन लगा कर नगदी समेत सोने चांदी के गहना की हुई चोरी



दुकान से करीब दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में आभूषणों के डिब्बे,सैकड़ों छोटे वाले एक रुपये के सिक्के,पानी की बोतल,देशी शराब की बोतल मिली

वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/

 वाराणसी,रोहनियां - मातलदेई पुलिस चौकी अंतर्गत बहोरनपुर चट्टी पर रविवार की बीती रात में मोहन सराय चुनार रोड पर रुपापुर निवासी राकेश सेठ की दुकान में चोरों ने रात में चोरों ने दुकान के पिछवाड़े दीवाल में सेंध मारकर ने चोरी की घटना को अजाम दिया। दुकान के मालिक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रुपापुर निवासी राकेश सेठ ने बताया कि चोरी में दो किलों चांदी के आभूषण, 15 ग्राम सोने के आभूषण और तीस हजार रुपया गायब हुआ है। चोरी की सूचना राकेश को मकान मालिक ने दी। राकेश सेठ ने पुलिस को तहरीर दी।सूचना मिलने पर मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी के साथ जक्खिनी पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार तिवारी, मातलदेई चौकी प्रभारी अजय कुमार पहुंचे। चोरी की जांच के लिए मौके पर डाग स्क्वायड को भी बुलाकर जांच किया गया। इसके साथ साथ चोरो के पैरों के निशान को देखते हुए करीब दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में पुलिस पहुंची जहां पर आभूषणों के डिब्बे, सैकड़ों छोटे वाले एक रुपये के सिक्के, पानी की बोतल, देशी शराब की बोतल आदि मिली। शराब के बोतल पर छपे बार कोड को स्कैन करने पर पता चला कि यह शराब गौदौलिया के दुकान से बिकी है।इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर बाहर के हो सकते हैं। चोरी की घटना के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.