महराजगंज़ जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धानी रोड पर दुर्घटना में युवक घायल महाराजगंज रेफर
एक घायल युवक की हालत गंभीर
बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव के साथ सुबाष यादव की रिपोर्ट/
महराजगंज़ जनपद के थाना बृजमनगंज में धानी रोड पर ब्लॉक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज से महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह बृजमनगंज कस्बा निवासी सतीश यादव व बलराम गुप्ता अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे कि अभी धानी रोड के ब्लॉक मोड़ पर पहुंचे ही थे कि ब्लॉक की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गए, जिसमें सतीश यादव को गंभीर चोट आई है, जबकि बलराम गुप्त को मामूली चोट लगी है, घायल सतीश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद महाराजगंज रेफर किया गया है।हालत गंभीर बताई जा रही है।
Post a Comment