बेलवा में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अड्डा बाज़ार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
विकास खण्ड सिसवा के ग्राम बेलवा के किसान इंटर कालेज के खेल मैदान में शनिवार को जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विकास खंड स्तरीय एकदिवसीय ग्रामीण खुली खेल प्रतियोगिता आयोजित किया।
युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह"धीरू"ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता के 100 मीटर महिला दौड़ में गोल्डी पूरी प्रथम,प्रीति भारती द्वितीय, 100 मीटर बालक वर्ग में धर्मेंद्र यादव प्रथम, सत्यम द्वितीय, 200 मीटर बालिका गोल्डी पूरी प्रथम,रोशनी द्वितीय,800 मी बालक वर्ग में रामप्रवेश प्रथम,धीरज चौधरी द्वितीय, गोला क्षेपण में निरमा यादव प्रथम,प्रीति द्वितीय, लम्बी कूद में नीतू प्रथम,रोशनी द्वितीय, 55 किलो कुश्ती में मिथिलेश यादव प्रथम,सुमन्त यादव ने द्वितीय,बालीबाल बालक वर्ग में रामपुर खुर्द प्रथम,रतनपुर द्वितीय एवं बालिका वर्ग में बलियवा ने प्रथम एवं कुइया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रधान संघ के अध्यक्ष एव कालेज के प्रबंधक नागेंद्र मल्ल ने पुरस्कार वितरण किया।उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद,नवीन उपाध्याय,व्यास सिंह,नवीन सिंह,रणधीर सिंह,कृष्ण मोहन पांडेय,जयंत पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment