सेवापुरी में इण्डियन पब्लिक स्कूल जंसा में केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा. केशव प्रसाद मौर्या ने किसान सम्मेलन सभा को किया सम्बोधित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सेवापुरी में इण्डियन पब्लिक स्कूल जंसा में केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा. केशव प्रसाद मौर्या ने किसान सम्मेलन सभा को किया सम्बोधित

 


वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

 वाराणसी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहां देश के किसान लगभग मैं मानता हूं कि माननीय नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा कुछ किसान कृषि के क्षेत्र में बनाए गए कानूनों का समर्थन कर रहे हैं और किसान भाइयों को कोई भी आपत्ति है सरकार के द्वार हर समय खुले हुए हैं वह बताएं कानून की  इस विल के किस पार्ट पर क्या आपत्ति है विरोधी दल किसानों के कंधे का इस्तेमाल करके सरकार पर प्रहार करने का रास्ता खोज रहे हैं और जब भी मैं यह कह सकता हूं कि इनके पास दम नहीं है कोई भी विषय को लेकर के किसी के पीछे खड़े होकर के सरकार पर निशाना लगाने की कोशिश करते हैं किसानों के दुश्मन हैं विरोधी हैं किसानों की हितैषी नहीं रहे जो बातें इन्होंने अपने घोषणा पत्र में कई है उस बात से पीछे हट रहे हैं और इन बातों का यह जब सत्ता में थे  तो समर्थन करते थे आज जब सरकार ने लिया है  तो उसका अब विरोध कर रहे है।



आने वाले समय में प्लास्टिक का जो भी कचरा है माननी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आवाहन है कि हम गंदगी से मुक्त भारत रखें ऐसे में प्लास्टिक के कचरे से सड़क बना कर प्रदूषण मुक्त भारत  बनाये । हम पशु पक्षियों की और पर्यावरण  रक्षा करे। हम अन्नपूर्णा मैया की नगरी में हूं और अन्नदाता के लिए सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा हम जो प्रस्ताव दिए हैं वार्ता के क्रम में दिए हैं  अगर किसानों को जिन संगठनों के द्वारा इसका नेतृत्व किया जा रहा है जो इस पर कुछ कहना चाहते हो आकर कहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी है।

*कार्यक्रम में रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक अवधेश सिंह जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल प्रधान जिला कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र प्रताप सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य प्रेम शंकर पाठक मण्डल अध्यक्ष यतीश तिवारी मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिंद मण्डल अध्यक्ष विक्रम पटेल मण्डल महामंत्री अरुण तिवारी अजय सिंह आदि लोग सामिल हुवे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.