जालसाजी कर खाते से पैसा उड़ाने वाले फ्रॉड को कोठी भार पुलिस व साइबरसेल की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोठीभार पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जालसाजी कर खाते से पैसा उड़ाने वाले फ्रॉड को किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के मुताबिक सबया निवासी संतोष कुमार जायसवाल पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद के लिखित तहरीर पर मनीष ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म के नगर सहकारी बैंक कटहरी व एचडीएफसी बैंक सिसवा के खाते से फर्जी तरीके से ₹ 2,34,900 गायब करने तथा धमकी भरे लहजों में व्हाट्सएप मैसेज करने वाले आरोपी के विरुद्ध कोठीभार पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई ।
आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसके करेंट लोकेशन घुघली क्षेत्र के सुभाष चौक से गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर वांछित युवक ने अपना नाम अमित चौबे पुत्र शिवनंदन चौबे निवासी बरडीहा थाना घुघली के रूप में बताया । कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उक्त आरोपी ने जुर्म को स्वीकार किया और बताया कि मैं उनका कर्मचारी था मेरे साथ उन्होंने अच्छा बर्ताव नहीं किया जिस नाते उनके मोबाइल में पुश बुलेट नामक ऐप्स डाउनलोड कर खाता से संबंधित जानकारी प्राप्त कर घटना को अंजाम दिया हूं ।
इस टीम में थानाध्यक्ष अमरजीत यादव , उपनिरीक्षक अमित सिंह , हेड कांस्टेबल इंद्रजीत तिवारी , साइबर सेल प्रभारी प्रफुल यादव , का 0 परमेश्वर यादव , सत्येंद्र मल , आलोक पांडेय की सक्रियता से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
Post a Comment