ढांढस दिलाने पहुंचे भाजपा नेता प्रवीण त्रिपाठी व पूर्व विधायक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ढांढस दिलाने पहुंचे भाजपा नेता प्रवीण त्रिपाठी व पूर्व विधायक



पनियरा से श्याम चौहान की एक रिपोर्ट

पनियरा इण्टर कालेज मन्नान खां विद्यालय पनियरा के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां व प्रधानाचार्य / पत्रकार  आफताब आलम खां की माता श्रीमती साजिदा बेगम की हार्ट अटैक से 11 दिसम्बर दिन शुक्रवार को असामयिक  मौत हो गयी थी । मौत की सूचना पर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार त्रिपाठी बृहस्पतिवार को मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर ढाढस दिलाया ।

श्री त्रिपाठी ने परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ हैं । किसी भी तरह की यदि कोई समस्या हो या उनकी आवश्यकता महसूस हो तो उन्हें अवगत कराएं वह हमेशा परिवार संग मौजूद रहेंगे । उन्होंने कहा कि मौत होना संसार की परिपाटी है, एक दिन सबको मौत का मजा चखना है. इस लिए हर मनुष्य को आपस मे मिल- जुल कर रहना चाहिए । ईश्वर की मर्जी के आगे इंसान का कोई बस नही चलता ईश्वर जो भी करता है उसके पीछे कोई न कोई वजह होती है यही सोंच कर ईश्वर के द्वारा लिए गए फैसले को सब्र करना चाहिए । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्रीपति आजाद व  आमिर खां भी परिजनों के घर पहुंच कर परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढस दिलाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.