आली जनाब मौलाना कल्बे सादिक साहब का अचानक निधन होने से वाराणसी के दोषी पूरा इलाके में माहौल जरूरत से ज्यादा गमगीन हो गया
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
वहां पर रहने वाले व स्वास्तिक फरम खुदा की मोहर ट्रस्ट के अध्यक्ष सिकंदर सूफी संत उर्फ अनपढ़ बाबा ने अपने केंद्रीय कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और सिकंदर सूफी संत ने बताया कि जनाब कल्बे सादिक साहब एक अच्छे और बेहतर आलिम थे उन्होंने बहुत सारे क्षेत्र में अच्छा काम किया है और उनके दिलों में हर कौम के लिए कुछ अच्छा करने का जज़्बा था और उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी मे लोगो को इंसानियत का पाठ पढ़ाया।
Post a Comment