संविधान निर्माता बाबा साहेब डा०भीमराव आंबेडकर का 64वां परिनिरवाण दिवस मनाया गया
जितेन्द्र राव- अध्यक्ष देवदह बौद्ध विकास समिति द्वारा माल्यार्पण किया गया
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
माता महामाया देवदह बुद्ध विहार एकसड़वा जनपद महराजगंज उ०प्र० मे देवदह बौद्ध विकास समिति द्वारा भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 64 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया । जिसमें चौकीप्रभारी राम जित जी व उनके स्टाप तथा जितेन्द्र राव अध्यक्ष देवदह बौद्ध विकास समिति रालगन गौतम कोषाध्यक्ष डां० गौरीशंकर जी संरक्षक देवदह द्वारा बाबा साहब को माल्यार्पण किया गया।और तथागत गौतम बुद्ध को पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment