पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसैन शाह की दरगाह पर पूरी होती है सबकी मुरादें
मेंला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी पुरंदरपुर सर्तक
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
हजरत मुहम्मद हुसैन शाह कादरी रौशन जमीर रहमतुल्लाह अलै के दरगाह में अमन व भाईचारे की धारा बहती है, जो भी व्यक्ति सच्चे मन से कुछ मांगते हैं तो निश्चित ही उसकी मुरादें पुरी होती हैं। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा विशुनपुर में लगभग 57 वर्ष पहले बने शाह की दरगाह पर वर्ष में एक बार दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।हर वर्ष पर रविवार व सोमवार को मेले का आयोजन किया जाता है। सबसे खास बात यह है कि शाह साहब जब जिन्दा थे तब उन्होंने लोगों को अपने पर्दा करते समय (मृत्यु के पश्चात) एक निश्चित स्थान पर अपनी समाधि के लिए कह गये थे, शाह बाबा के मानने वालों की तादात हजारों की संख्या में है। मजार पर गागर व चादर पेश करते हैं।
साथ ही अपने मन की मुरादें मांगते हैं। मान्यता है कि बाबा के दरबार से कोई खाली हाथ वापस नहीं जाता। सहृदयी बाबा सबकी मुरादें पूरी करते हैं। दो दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। नेपाल से सहित दूर दराज से आने वालों के साथ हिन्दू मुस्लिम की भी गंगा-जमुनी तहजीब मेले में देखने को मिलता है। जाति- धर्म से परे हो कर लोग बाबा के दरबार में शीश झुकाते हैं।
सुरक्षा में पुरंदरपुर एसओ आशुतोष सिंह, सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर तुलसी राम यादव, कांस्टेबल अभिषेक यादव, धर्मेन्द्र यादव, नीरज यादव, बृजेश सिंह, राजेंदर राय, राहुल गुप्ता, महिला सिपाही पल्लवी सिंह, रागनी सिंह, होम गार्ड बाबर अली समेत अन्य पुलिस उपस्थित रहे।
Post a Comment