कोल्हुई बाजार में A Y K फैशन गारमेंट का अब्बासी कटरे में जय प्रकाश सिंह उर्फ बिल्लू सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया भव्य उद्घाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई बाजार में A Y K फैशन गारमेंट का अब्बासी कटरे में जय प्रकाश सिंह उर्फ बिल्लू सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया भव्य उद्घाटन

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 जनपद महाराजगंज के कोल्हुई बाजार में स्थित अब्बासी कटरे में  A Y K फैशन गारमेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गारमेंट के  प्रोपराइटर शेर अफगन खां ‌ने  अपनी दुकान की विशेषता बताते हुए कहा कि हमारे दुकान पर सभी प्रकार के जेंस और लेडीस नए मॉडल के नए डिजाइन के पैंट शर्ट उचित मूल्य पर दिया जाएगा, उन्होंने यह भी बताया कि हमारे वहां ब्रांडेड पैंट, ब्रांडेड जींस, ब्रांडेड शर्ट, ऊनी वस्त्र एवं जैकेट की बिक्री की जा रही है।  हमारा सपना है कि हम अपनी दुकान में एक से एक ब्रांडेड और बेहतर कपड़े उपलब्ध करायें।   इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद यूनुस खां, नुरुल हसन खां, अरबाज खां,  एजाज खां, उमर खां, मोहम्मद ताहिर खां, अब्दुल कादिर खां, नादिर खां, अन्नू खां,नसीम खां, खुर्शीद आलम खान, अरशद सिद्दीकी अफजल खान परवेज सिद्दीकी मोहम्मद उमर प्रधान , जुबेर खां,जुनैद खां, नसरुद्दीन बाबा, असवा रूल सिद्दीकी, नगीना सिंह, पीर मोहम्मद, बैतुल्लाह, मोहम्मद आसिफ मुन्नू , परवेज अब्दुल रहमान, नजरे आलम, सिराजुद्दीन, कृष कुमार, रब्बानी, भारी संख्या में मित्र मंडली मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.