गोण्डा : पटाखों की दुकान व सभी दुकान पर नाबालिक बच्चों को काम करते पाया गया तो होगी दुकानदार पर कार्यवाही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गोण्डा : पटाखों की दुकान व सभी दुकान पर नाबालिक बच्चों को काम करते पाया गया तो होगी दुकानदार पर कार्यवाही



ब्यूरो रिपोर्ट हामिद अली 

 चाइल्ड लाइन  टीम गोण्डा द्वारा टॉमसन स्कूल में लगी गोला पटाखों के दुकानों पर विजिट किया गया और सभी दुकानदारों को सूचित किया गया कि गोला पटाखा बेचते समय बच्चे को दुकान के अंदर न रखे अगर गोला पटाखा बेचते समय बच्चा दुकान पर पाया गया तो आपके विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी और बताया गया कि मास्क का प्रयोग करे और सामाजिक दूरी बनाए रखे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.