जनपद महराजगंज़ के रेलवे क्रासिंग मोहनापुर में तथागत बुद्धविहार, भगवान बुद्ध व बाबा साहेब के मूर्ति का अनावरण समारोह का हुआ आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनपद महराजगंज़ के रेलवे क्रासिंग मोहनापुर में तथागत बुद्धविहार, भगवान बुद्ध व बाबा साहेब के मूर्ति का अनावरण समारोह का हुआ आयोजन

 


पुरंदरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

आज दीपदानोत्सव के पावन अवसर पर मोहनापुर जिला महराजगंज में बुद्ध विहार के उद्दघाटन समारोह में तथागत भगवान बुद्ध व बाबा साहब के मूर्ति का अनावरण डा० विजय श्री मल्ल डा० हितेश सिंह सैंथवार व आर के गौतम साहब द्वारा किया गया। और  सभा को सम्मबोधित किया।संचालन ई० भागीरथी जी ने किया। दिल्ली से चल कर आये एम बी गौतम व चन्द्रपाल सिंह जी ने सभा को सम्मबोधित किया।जनता मैरेज हाल एवं बुद्ध विहार का निर्माण मा० शंकर प्रसाद बौद्ध जी मौसम वैज्ञानिक ने अपने स्वयं के खर्च से किया,इस अवसर पर डॉ0विजय श्री मल्ल, डॉ0हितेश सिंह सैंथवार,आर के गौतम,इं0भागीरथी ,एम बी गौतम, चन्द्र पाल सिंह व जितेन्द्र कुमार गौतम सहित क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।अंत में शंकर प्रसाद बौद्ध जी ने इस कार्यक्रम में आये हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.