पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया में दिये से दुकान में लगी आग हजारों का समान जलकर हुआ राख - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया में दिये से दुकान में लगी आग हजारों का समान जलकर हुआ राख

 


लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में ब्लाक मुख्यालय के पास स्थित फ़ोटो कापी एंव स्टेशनरी की दुकान में आग लगने के कारण हजारों रुपये का समान जल कर खाक हो गया।

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन निवासी नरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 गया प्रसाद लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय के बगल में  फ़ोटो कॉपी व स्टेशनरी की दुकान में शनिवार को शाम लगभग 7.30 बजे दुकान बंद कर घर चले जाने के बाद दुकान में अचानक आग लग गई।  दुकान से निकलते धुंआ को देखकर वहाँ मौजूद लोगों ने दुकान मालिक को बताया तब तक दुकान में रखे प्रिंटर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.