भारतीय सेना की भर्ती देखने वाले धावक कुछ इस प्रकार से मनाए दीपावली
संदीप सरोज की रिपोर्ट
मऊ :- सुहवल ग्राउंड के धावकों ने रनिंग ट्रैक को बड़े ही शानदार तरीके से सजाया व पूजा अर्चना की लगभग 2501 मिट्टी के दिए जलाए , और आये हुये सभी धावकों को जलपान कराये तथा देश के शहीद जवानों को सलाम किया गया , वही आये लोगों में रितेश यादव ,कौशल सिंह, संदीप सरोज,आदर्श चौहान ,जयहिंद राजभर, प्रमोद यादव (आर्मी ) ,व सुधीर यादव( आर्मी) ने सभी धावकों को भारतीय सेना के महत्व को बताया , व नियमित रूप से प्रैक्टिस करने का निर्देश दिए ,
पिछले तीन वर्षों से सुहवल ग्राउंड के धावक बड़े धूम धाम से रनिंग ट्रैक को मिट्टी के दिए से सजाते हैं ,यहाँ के नव युवक लोग इस ग्राउंड को भाग्य शाली मानते है , क्योंकि इस ग्राउंड से दौड़ की तैयारी करने वालों में से हर साल कुछ न कुछ लड़के इस ग्राउंड से सेना में भर्ती जरूर होते हैं , वहाँ के स्थानीय युवक इस ग्राउंड का बहुत ही महत्व बताते है , और हर साल दिवाली पे पूरे ग्राउंड को मिट्टी के दियों से सजाते है।
Post a Comment