पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव भोतहा में मिट्टी खनन में लगी जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव भोतहा में मिट्टी खनन में लगी जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा

 


पुरंदरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव भोतहा रिसालपुर के पास से बहने वाली रोहिन नदी के निकट से जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना पुरंदरपुर पुलिस को मिली मौके पर पहुँचकर पुरंदरपुर पुलिस ने एक जेसीबी मशीन समेत दो ट्रैक्टर ट्रॉली को धर दबोचा और थाने उठा लाई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भोतहा रिसालपुर के पास जेसीबी मशीन द्वारा बालुही मिट्टी खनन का काम चल रहा था। जो ईंट बनाने के काम मे लगता है। जिसकी कीमत 3 से 4 हजार रुपए प्रति ट्रॉली है। जिम्मदारों कि साठगांठ से यह कारोबार चुपचाप चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार के संज्ञान में आते ही पुरंदरपुर पुलिस ने दबिश देकर एक जेसीबी मशीन समेत दो ट्रैक्टर ट्रॉली को धर दबोचा और पुरंदरपुर उठा लाई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार का कहना है।

 कि रॉयल्टी जमा होगी तो छोड़ दिया जाएगा। नहीं तो कार्यवाई की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.