राज आई हॉस्पिटल नौतनवा का एसडीएम नौतनवा ने फीता काट कर किया उद्धघाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राज आई हॉस्पिटल नौतनवा का एसडीएम नौतनवा ने फीता काट कर किया उद्धघाटन



अमजद अली

नौतनवा महराजगंज।

आज नौतनवा नगर में राज आई हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर एसडीएम नौतनवा एवं तहसीलदार नौतनवा ने के द्वारा फीता काट कर भब्य रूप में उद्धघाटन किया।



जानकारी देते चले कि बिगत कई वर्षों से लोगो के विश्वास पर खरा उतरा राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर अब नौतनवा नगर में लोगो की सेवा में आ गया है, जिसका उद्धघाटन आज सम्पन्न हुआ। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वास बनाने वाला पूर्वांचल का सबसे विश्वसनीय हॉस्पिटल है, यह हॉस्पिटल अब नौतनवा तहसील क्षेत्र व सरहदी लोगो के लिए लाभदायक होगा।

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.