अवैध शराब बनाने वाले चार अभियुक्तों को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया आबकारी टीम
गिरफ्तार अभियुक्त में एक महिला तीन पुरुष बताए जा रहे हैं- मामला:- चौबेपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
छापेमारी में आबकारी विभाग के साथ चौबेपुर थाने की पुलिस मौजूद रही।
लखनऊ में हुए शराब कांड के बाद पूरे प्रदेश में शराब तस्करों पर छापेमारी के दौरान बनारस से यह बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।
पकड़े गए शराब की कीमत लाखों की बताई जा रही है।
आबकारी विभाग द्वारा चौबेपुर थाने में तहरीर देकर दोषी अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई कर रही है।
जवाब देंहटाएंVery nice content thank you very much for writing such an interesting article on this topic. This has really made me think Success Exam