पुरन्दरपुर पुलिस ने हत्या मे वांछित अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, निशानदेही पर लूट का माल बरामद
पुरन्दरपुर महराजगंज़/
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक 21.11.2020 को थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-265/20, धारा 364,302,392,201भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण. 1. बब्लू पुत्र सीताराम , 2. शैलेन्द्र पुत्र हरि नि0गण कवलपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को आज मोहनापर से समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दिनांक 20.11.2020 को खुर्रमपुर नर्सरी की झाड़ी में एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त उमेश पुत्र अज्ञात नि0 मदरहा कटकही थान पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के रुप मे हुई थी मृतक के पत्नी के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-265/20, धारा-364,302,392,201भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। दौरान विवेचना सुरागरसी पतारसी व विवेचना के क्रम में पाया गया की अभि0 बब्लु पुत्र सीताराम नि0 कवलपुर थाना बृजमनगंज ने ,मृतक(उमेश) को फोन करके सामान खरीदने के लिए अपने घर पर बुलाया था । मृतक (उमेश) जो पेशे से सुनार है, अपने साथ सोने व चाँदी के जेवर व नकदी रुपये लेकर बब्लु के घर गये जहाँ पर बब्लु व उसके साथी उमेश पुत्र मोतीलाल व शैलेन्द्र पुत्र हरि नि0गण ग्राम कवलपुर टोला कुकरहवरे थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज लूट की नियत से मृतक (उमेश) की हत्या कर शव को खुर्रमपुर नर्सरी की झाड़ी मे फेक दिया तथा मृतक का सामान व पैसा लूट लिया।
दिनांक 20.11.2020 को पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह मय हमराह के तलाश वान्छित अभि0 में थाना क्षेत्र मोहनापुर में मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सुचना मिली कि दिनांक 20.11.2020 को उमेश पुत्र अज्ञात नि0 मदरहा कटकही थान पुरन्दरपुर की हत्या से संबन्धित अभि0गण क्रसशः
1. बब्लू उर्फ शेरबहादूर पुत्र सीताराम , (35 वर्ष)
2. शैलेन्द्र पुत्र हरि ,(28 वर्ष)
3. उमेश उर्फ उमाशंकर पुत्र मोतीलाल (31 वर्ष) नि0गण कवलपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
कही भागने की फिराक मे मोहनापुर चौराहे पर छिप कर बैठे है, व नेपाल भागने के लिए किसी साधन का इन्तजार कर रहे है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है कि इस सूचना पर मोहनापुर चौराहा से अभि0गणो को समय करीब 08:20 शाम बजे गिरफ्तार किया गया ।अभि0 के निशानदेही पर मृतक का शव व सामान बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बब्लू उर्फ शेरबहादूर पुत्र सीताराम , (35 वर्ष)
2. शैलेन्द्र पुत्र हरि ,(28 वर्ष)
3. उमेश उर्फ उमाशंकर पुत्र मोतीलाल (31 वर्ष) नि0गण कवलपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
पुलिस ने निम्न वस्तुएं इन लोगों से किया
बरामदग
बब्लू उर्फ शेरबहादुर के पास
1अदद मोबाइल , मृतक का vetl k 1095 काला रंग का , 02अदद पाजेब चाँदी का, 02 अदद पायल चाँदी की इस्तमाल हुआ, 02 अदद बीछुआ चाँदी का, 02 अदद बीछुआ चाँदी का इस्तमाल हुआ, 20 अदद चाँदी का घुघरू इस्तमाल हुआ, 01 सोने की नथुनी, नाक की कील 10 अदद, 03 जोड़ी सोने की कान की बाली, 03 अदद सोने की नथ की लदी, 02 अदद सोने की नथुनी, 01 सोने का मंगलसुत्र, 02 अदद सोने का लाकेट, नेपाली एक रुपये का सिक्का, 01 पैसे का सिक्का, 25 पैसे का सिक्का, 100.200.500 मिली0ग्राम का बाट,
उमेश के पास
चाँदी की पाजेव, चाँदी की पायल इस्तमाल हुआ,सोने का मंगलसूत्र.
* शैलेन्द्र के पास
01 जोड़ी पायल चांदी का , मांग टीका 01 अदद सोने का, 02 अदद लाकेट सोने का, चांदी का राखी इस्तमाल हुआ 01 अदद, 01 अदद माला मोती की,
पुलिस टीम
1. उ0नि0 आशुतोष सिंह थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
2. उ0नि0 तुलसीराम थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
3. हे0का0 श्रवण यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
4. का0 संतोष कुमार थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
5. का0 शनिदेव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
6. का0 थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
Post a Comment