विकास खण्ड धानी ब्लाक के करमहा गांव के टोला सोनाडीह के खेत में मिली मंदबुद्धि की बुर्जुग महिला
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड धानी ब्लाक के एक गांव के खेत में एक मंदबुद्धि की बुर्जुग महिला खेत में मिली । जिसे गांव के लोगों ने भोजन कराया । लेकिन महिला अपना नाम पता नहीं बता पा रही है ।
धानी ब्लाक के गांव करमहा टोला सोनाडीह के पास खेत मे एक बुर्जुग महिला पड़ी थी। जिसको सुबह देख के सोनाडीह के गांव के लोगों ने उठा के एक उचित स्थान पे बैठा दिए और उससे पूछ ताछ किए , वह अपना नाम नहीं बता पा रही है । गांव के लोगों का कहना है कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है, जिससे पूछने पर तमाम तरह से बात कर रही है।
Post a Comment