महापर्व छठ पर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा टीम ने नौतनवा नगर के तीनो घाटो पर किया महाप्रसाद वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महापर्व छठ पर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा टीम ने नौतनवा नगर के तीनो घाटो पर किया महाप्रसाद वितरण



अमजद अली की रिपोर्ट

नौतनवा महराजगंज।


नौतनवा नगर के सभी छठ घाटो पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई की युवा टीम ने अपनी स्टाल लगा भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया, इसके पुर्व पूजा स्थल पर मौजूद भक्तों को कोविड़19 का पालन एक दूसरे का सहयोग करने लोगों से शांति से महापर्व को मनाने की अपील किया।



इस मौके पर विशेष रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी,नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, रोहित जायसवाल, संत जायसवाल, मनोज टीबेड़ेबाल,अनिल श्रीवास्तव, गुड्डू जायसवाल, दिनेश वर्मा, राकेश जायसवाल, प्रितेश अग्रहरी, ,अमन जायसवाल, यश जायसवाल, राजा वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, किशन खेतान, संजीव बेरीवाल, उमाकांत मद्वेशिया, हरिशंकर जायसवाल, राज कश्यप, राहुल वर्मा, मौजूद रहे शनिवार के दिन सुबह 4:00 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ भारी संख्या मे भक्तजन मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.