अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ देने को उमड़ी भीड़
आस्था के महापर्व छठ पर चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
अड्डाबाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
लोक आस्था का महापर्व छठ के त्यौहार पर छठ घाटों पर दोपहर बाद से ही आस्था सैलाब उमड़ने लगा था और महिलाये शम्म 5 बजे से ही अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए प्रतीक्षा में छठ घाटों पर मौजूद हो गई थी lदोपहर बाद से ही महिलाओं का ताँता टूटने का नाम नहीं ले रहा था हर साल से भीड़ अधिक हुई l क्षेत्र के कुअहवा, अटकहवा, लालपुर, चन्दनपुर भट्ठा, टेढ़ी घाट, पिपरहवा आदि स्थानों पर पुलिस के साथ हल्का के लेखपाल सहित राजनीतिक एवं सामाजिक लोग मौजूद रहे। कुअहवा पर धोतिअहवा के प्रधान बासदेव ने टेन्ट एवं कुर्सी की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं की मदद की उनका सहयोग राजकुमार राजभर, चैतू, गजाधर, चंद्रजीत, सोमन, अखिलेश गौतम, जोखन आदि ने किया जबकि, अटकहवा पर प्रधान प्रतिनिधि परदेसी यादव, लेखपाल जहरउद्दीन, शम्भु समाजसेवी साबिर अख्तर, शकील अहमद, कलामुद्दीन, ने जबकि चन्दनपुर के लालपुर एवं भट्ठा पर युवा नेता मकसूद आलम खान ने घाट पर उचित व्यवस्था का प्रबंध किया उनके साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य कमाल अहमद, जनार्दन यादव, मसऊद आलम, रईस, परवेज, ढोंढे, राधेश्याम आदि ने छठ घाट की साफ सफाई का प्रबंध किया।
Post a Comment