डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पुत्र के दीर्घायु की कामना
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
ठूठीबारी के चंदन नदी घाट पर दिन शुक्रवार को आस्था का पर्व छठ में श्रद्धालुओं ने शोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मनाया। छठी मईया की गीतों ने सभी को भक्तमय कर दिया । छठी मईया का पर्व प्रमुख पर्वो में से एक आस्था का त्योहार माना जाता है । जिससे भक्तो के द्वारा मांगी मन्नत को मईया पूरा करती है। महिलाएं अपनी संतान व पति का ब्रत रहकर लम्बी उम्र की कामना करती है । वही दूसरे दिन छठी मईया की दूसरा अर्ध्य देकर ब्रत को पुर्णाहुति की जाएगी । महिलाओं ने छठ मईया की गीतो ने आस्था को सैलाब उजागर हो गयी । जिससे महिलाओं ने एक दूसरे को प्रसाद वितरित कर श्रद्धा का मार्ग दिखाया ।
वही सुमन देवी ने बताया कि यह छठी मईया का पर्व एक आस्था का महापर्व है । छठी मईया के द्वारा मांगी गई मनोकामना साकर होती हैं ।
यह त्योहार पौराणिक कथाओं में से एक है। इस त्योहार की आराधना ने भारत के साथ साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल व विहार व आदि जगहों में त्योहार का संगम है । यह पर्व गहरी आस्थाओ का प्रतीक है। पुलिस प्रशासन की भी चाकचौबंद व्यवस्था थी।
लाइव एक्सट्रीम रात 10 से देखे निम्न लिंक खोले व लाइक करे
https://www.facebook.com/751802394854484/posts/3818869558147737/
Post a Comment