मध्य देशीय वैश्य समाज को भी राजनीतिक भागीदारी दी जाए जाए केवल समाज सेवा से ही सभी सेवाएं पूर्ण नहीं हो सकती है, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मध्य देशीय वैश्य समाज को भी राजनीतिक भागीदारी दी जाए जाए केवल समाज सेवा से ही सभी सेवाएं पूर्ण नहीं हो सकती है, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता

 


राजीव शर्मा की रिपोर्ट

मध्य देशीय वैश्य समाज को भी राजनीतिक भागीदारी दी जाए केवल समाज सेवा से ही सभी सेवाएं पूर्ण नहीं हो सकती है । सत्तामें भागीदारी प्राप्त करने के लिए अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के युवा मंच द्वारा राजनीतिक जागरण कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा ।उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के प्रमुख तथा पूर्व चेयरमैन विधानसभा प्रत्याशी बलिया  लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने नगर के सहादतपुरा ब्रह्म स्थान स्थित मध्य देशीय वैश्य अतिथि गृह के के के वैश्य अतिथि गृह के के के सभागार में युवाओं द्वारा आयोजित  राजनीतिक चेतना बैठक में उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे ।



बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सत्ता में बराबर की भागीदारी के लिए समाज को राजनीतिक रूप से जागरूक करने की  आवश्यकता है जब तक समाज राजनीतिक रूप से से पूर्णरूपेण जागरूक नहीं  जाता है तब तक सत्ता में भागीदारी मिलना असंभव है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मद्धेशिया ने कहा की केवल लंच और मंच से ही राजनैतिक प्रगति नही हो सकती।


वैश्य समाज को स्वयं अपने कंधे को मजबूत करना पड़ेगा अब वैश्य समाज समाज किसी भी दल का बंधुआ मजदूर तथा डोली का कहार बनकर काम नहीं करेगा। सर्व सम्मति से तय किया गया कि भविष्य मे अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य राजनीतिक चेतना रथ निकाला जाएगा जो पूरे प्रदेश में घर घर सजातीय बंधुओं के के यहां घूम घूम कर राजनैतिक जागरूकता लाएगा ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से की गई तत्पश्चात वैसे सभा की युवा संगठन के प्रांतीय महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया नहीं सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन माला पहना कर किया कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश आर्य तथा अभिषेक मद्धेशिया ने सयुक्त रूप से किया।



 इस अवसर पर नगर पंचायत बिल्थरा रोड के बिल्थरा रोड के अध्यक्ष दिनेश कुमार  नगर पंचायत मधुबन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया तथा गाजीपुर बिरनो के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चंद्र युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता तथा आजमगढ़ के प्रमुख समाजसेवी शंकर प्रसाद मद्धेशिया ने अपने अपने विचारों को व्यक्त किया और बताया कि रथ यात्रा के पश्चात के पश्चात पूरे प्रदेश का प्रांतीय महासम्मेलन युवाओं के सौजन्य से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कराई जाएगी जो अविस्मरणीय तथा ऐतिहासिक होगी इस अवसर पर गोरखपुर से अजय कुमार मद्धेशिया विनय कुमार मद्धेशिया गाजीपुर से राजेश कुमार विष्णु दयाल मद्धेशिया  बलिया से गोविंद कुमार आजमगढ़ से रतनलाल मद्धेशिया व रामदास गुप्ता कुबेर प्रसाद गुप्ता राधे कांत मद्धेशिया मद्धेशिया विनोद मद्धेशिया जैनेश पंकज प्रशांत कुमार मद्धेशिया हेमराज तथा मयंक मद्धेशिया अखिलेश कुमार व अतुल मद्धेशिया समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.