छापेमारी में पुलिस ने धरे पांच जुआरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छापेमारी में पुलिस ने धरे पांच जुआरी



राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट


कुठौन्द जालौन 

कुठौद थाना क्षेत्र के हदरूख चौकी  इंचार्ज गोकुल सिंह ने पांच जुआरियो को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही की! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मडोरा मे जुआ खेलने की सूचना पर चौकी इंचार्ज ने छापा मारा! मौके से माल फ़ड 2800 रु, जामातलाशी 750 रु ताश के पत्ते व एक मोटर् साइकिल  नम्बर यू पी 92एन 3525 सहित पांच जुआरियो को गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही की! वार्ता में चौकी इंचार्ज ने कहा कि त्यौहार खुशी मनाने के लिए आते हैं, जुआ खेलने के लिए नहीं! जुआरियो पर सख्ती की जायेगी!

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.