डीजे पहुचाने जा रहे युवक की हुई दर्दनाक मौत
फाइल फोटो: संदीप |
राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ :- मूर्ति विसर्जन के बाद डीजे पहुंचाने जा रहे युवक की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई , इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा है , मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के पिण्डोहरी ग्राम पंचायत में गांव के नव युवकों ने लक्ष्मी जी पूजा हेतु मूर्ति रखी थी , देर शाम मां लक्ष्मी की मूर्ति का विसर्जन पवित्र तमसा तट पर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए मां लक्ष्मी जी का मूर्ति का विसर्जन किया गया , और विसर्जन के पश्चात डीजे पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर से चले , एक डीजे गाजीपुर जनपद वह सुरवात ( मडई ) गांव का था और दूसरा डीजे बिलौवा ग्राम पंचायत का था ,मड़ई का डीजे पहुंचा कर युवक बिलौवा के लिए चले जब वे लसरा ग्राम पंचायत के पास पहुंचे , तो उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और डीजे के साथ चल रहे युवक संदीप 18 वर्ष पुत्र रामपाल के ऊपर गिरा , और डीजे से दबकर युवक की दर्दनाक घायल हो गया , घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया , जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया , मृत घोषित सुनते ही पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है , वही साथ साथ पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है , दो भाइयों में संदीप बड़ा भाई था वही छोटा भाई अभिषेक अभी 16 वर्ष का ही है , पिता बढई गिरी का काम करके अपने परिवार का किसी तरह रोजी-रोटी चलाते हैं , युवक ही मिलनसार एवं कर्मठ था , उसके मौत से संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है , माता-पिता का रो-रो कर कहना है कि काश अगर उनका पुत्र मूर्ति विसर्जन की जुलूस में ना जाता तो आज यह दुखद दिन देखना नहीं पड़ता , वही इस दुःखद घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हैं।
Post a Comment