दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगता सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा...जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि दिनांक 07 दिसम्बर 2020 से 11 दिसम्बर 2020 तक जनपद आजमगढ़ में दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगता सहायक उपकरण जिसके अन्तर्गत ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगता हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए किट एवं कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) उपलब्ध कराने हेतु चिन्हीकरण कार्यक्रम दिनांक 07 दिसम्बर 2020 को जिला चिकित्सालय सदर (डीडीआरसी) आजमगढ़, 08 दिसम्बर को विकास खण्ड पल्हना, 09 दिसम्बर को विकास खण्ड लालगंज, 10 दिसम्बर को विकास खण्ड ठेकमा तथा दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को विकास खण्ड पवई में 11ः00 बजे से 4ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उक्त कैम्प में दिव्यांगजनों को अपने साथ फोटोग्राफ, आधार कार्ड/राशन कार्ड/वीपीएल कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, आय प्रमाण पत्र (प्रतिमाह 15000 या उससे कम) एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड के सभागार/परिसर मे एलिम्को कानपुर की टीम एवं कर्मचारियों के बैठने (मेज, कुर्सी, कम्प्यूटरीकृत पंजीकरण हेतु विद्युत की व्यवस्था), दिव्यांगजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था कराने के साथ ही ब्लाक के 06 कर्मचारियों की ड्यूटी कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के आवेदन पत्र भरवाने/सहायता हेतु अपने स्तर से लगायेंगे। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को कैम्प आयोजन की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा तैनात किये जाने वाले चिकित्सकों, विशेषज्ञों द्वारा त्वरित परीक्षण कर मौके पर (आॅन द स्पाॅट) उपयुक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे।
उपरोक्त शिविरों के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी तहसीलों के शहरी क्षेत्रों में अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद के दिव्यांगजनों का दिव्यांगता सहायक उपकरणों हेतु चिन्हीकरण किया जा सके।
Post a Comment