पॉलीथिन हेल्थ ही नहीं बल्कि पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पॉलीथिन हेल्थ ही नहीं बल्कि पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान

 


वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

काशी में गंगा प्रदूषण के चुनिंदा कारणों में पॉलीथिन भी है । पॉलीथिन में पूजन सामग्री भर कर गंगा में प्रवाहित कर देना लोगों को परंपरा की दृष्टि से भले ही उचित लगता होगा लेकिन मां गंगा की सेहत की दृष्टि से यह भारी पड़ रहा है । गंगा में पॉलीथिन कचरे का बोझ बढ़ रहा है। इससे जलीय जंतुओं की सेहत खतरे में पड़ रही है । गंगा के पक्के घाटों के किनारे रोज बड़ी मात्रा में पॉलीथिन निकाली जा रही है । घाट पर भारी मात्रा में पूजन सामग्रियां और धार्मिक पुस्तकों से भरी थैलियां निकलती है ।  घाटों के किनारे नित्य जागरूकता और सफाई अभियान चलाने वाले नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच )  के संयोजक राजेश शुक्ला रोजाना लोगों से गंगा में पॉलिथीन न फेंकने का अनुरोध करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.