लगातार 19वे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का संघर्ष - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लगातार 19वे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का संघर्ष

 


* प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षकों का फूटा गुस्सा

वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

श्री कच्चा बाबा इंटर कॉलेज जाल्हुपुर वाराणसी में शिक्षकों का बीते 19 दिनों से प्रधानाचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। शिक्षकों का आरोप है कि मई 2019 में जब से नए प्रधानाचार्य विद्यालय में आए हैं।

तब से उनका तानाशाह रवैया  हम लोगों पर जारी है।

जो अब बर्दाश्त के बाहर हो रहा हो चुका है,

वो लगातार शिक्षकों का अपमान करते हैं तथा उनसे बदतमीजी से बात करते हैं।

सरकार द्वारा दि गई सुविधाएं  जैसे सीएल अथवा अन्य छुट्टियां प्रधानाचार्य मान्य नहीं करते हैं।

तथा यदि कोई शिक्षक अपने किसी निजी कार्य के लिए बैंक लोन लेने के लिए विद्यालय की सहायता मांगता है तो उससे भी वह किनारा काट लेते हैं।

शिक्षकों का आरोप है कि प्रधानाचार्य लगातार उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं, जिससे हमारा विद्यालय में काम करना दूभर हो गया है।

अतः हमारी मांग है कि इस विद्यालय में दूसरे प्रधानाचार्य की नियुक्ति कराई जाए अथवा इन पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान विभूति नारायण सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, कोमल प्रसाद यादव, चंद्रकांत गिरी, सुनील कुमार, सत्येंद्र कुमार गिरी  राजेश सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.