सरदार पटेल इण्टर कालेज लक्ष्मीपुर में यातायात नियमों से स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
लक्ष्मीपुर,मोहनापुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
महराजगंज़ जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोंधी लक्ष्मीपुर स्थित सरदार पटेल इण्टर कालेज में मिशन शक्ति अभियान व यातायात माह के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां बच्चों को उपलब्ध कराये। वहीं सबसे अधिक जोर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने तथा सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने पर जोर दिया गया। साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन कराने की शपथ भी दिलाई गई।
छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत आत्म सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर उन्होंने मौजूद बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से परेशान करता अथवा छींटाकशी करता है तो मौके की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, बाजारों, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेडख़ानी, अभद्रता आदि घटनाओं को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी, कांस्टेबल धर्मपाल सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद यादव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण मौजूद रहे।
Post a Comment