बिजली की करंट से गयी 2 मशूमो कि जान
संदीप सरोज की रिपोर्ट
मऊ :- मऊ जनपद के करहां क्षेत्र में आगामी 20 अगस्त को मनाया जाने वाला छठ पर्व की तैयारी को लेकर जगह-जगह फल विक्रेता एवं विभिन्न व्यवसाय अपने अपने व्यवसाय में जुटे हुए हैं। इसी तरह बुधवार को देर संध्या छठ पर्व पर बिकने वाले विभिन्न प्रकार के फलों को बेचने के उद्देश्य से दो व्यवसाई 45 वर्षीय मुन्ना यादव निवासी नगपुर एवं 16 वर्षीय हरिशंकर तिवारी निवासी याकूबपुर जो करहा बाजार में छठ पर्व के मौके पर विभिन्न प्रकार की फल की तैयारी के लिए टेंट लगा रहे थे। इसी बीच टेंट लगाते हुए टेंट का पाइप अचानक बिजली ट्रांसफार्मर पर जाकर गिरा। जिसमें बिजली का करंट प्रवाहित हो गया। जिसके बाद उस बिजली की चपेट में आने से मुन्ना यादव 45 वर्ष निवासी नगपुर एवं 16 वर्षी हरिशंकर तिवारी पुत्र महेंद्र तिवारी निवासी याकूबपुर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
इस समय चल रहे वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए दो पैसे की लालच में लोग विभिन्न प्रकार के तैयारियां एवं पैसे की व्यवस्था में किसी न किसी प्रकार के कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी तरह मुन्ना यादव एवं हरिशंकर तिवारी भी आने वाले छठ पर्व की तैयारी में जुटे हुए थे। और वह करहां बाजार में टेंट लगाकर गुरुवार को फल की सजावट करने वाले थे। इसी बीच टेंट का पाइप बिजली ट्रांसफार्मर पर गिर गया और उनकी मौके पर मौत हो गई। दोनों मृतकों को यह नहीं पता था कि गुरुवार को हम फल लगाने की तैयारी कर रहे हैं परंतु बुधवार की रात्रि हमारी अंतिम रात्रि होगी।
Post a Comment