राजीव यादव को वोट क्यों दें -- हाजी शैफददुजा मदरसा शिक्षक
रिजनल प्रभारी गोरखपुर/ नसीम खान
यह चुनाव किसी पार्टी का चुनाव नहीं है, बल्कि यह शिक्षकों का चुनाव है, इसलिए इस चुनाव में शिक्षक किसी के दबाव या अपील पर वोट न करें, बल्कि अपने दिल की आवाज सुन कर वोट करें, हर बार किसी न किसी को वोट दिये इस बार परिवर्तन का माहौल बना हुआ है, इसलिए युवा नेता और ईमानदार नेता राजीव यादव जी को वोट दे कर विजयी बनायें!
देखा जा रहा है कि जो लोग बहुत बार "एम एल सी" बने वह कभी भी मदरसों में नहीं गये ,आज वह राजीव यादव जी के देखा देखी मदरसों में जा रहें हैं वरना पहले पता ही नहीं चलता था कि कब वोट पड़ रहा है, लेकिन जब से राजीव यादव जी मदरसों के अध्यापकों से संपर्क कर रहे हैं और मिल रहे हैं तभी से यह वर्तमान और भूतपूर्व शिक्षक एम एल सी हर मदरसे में जा रहें हैं और वोट देने की अपील कर रहे हैं इसलिए अब आप को फैसला करना है इसलिए अब नये जोश और जुनून और उमंग के साथ मैदान में आयें और बड़े भाई राजीव यादव को विजयी बनायें।
Post a Comment