अड्डा बाजार में चल रहे रामलीला मंचन का पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने फीता काट कर किया उद्घाटन
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
विधानसभा नौतनवां के पूर्व विधायक माननीय मुन्ना सिंह जी ग्राम सभा अड्डा बाजार में चल रहे रामलीला मंचन का फीता काटकर किया उदघाटन।
पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने श्रीराम जी के बताए गए रास्ते को अनुकरण करने को बताया।
इस दौरान अड्डा बाजार प्रधान गुड्डू ठाकुर, पूर्व प्रधान पिपरहिया टिंकू पांडेय, मुन्नू श्रीवास्तव, सभासद अनिल जायसवाल, रविन्द्र उर्फ राजा, अरमानी जी के साथ समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
Post a Comment