महा उपासक उदित नरायन मास्टर साहब की सुपुत्री कु0 ममता गौतम की सगाई
देवदह बौद्ध धम्म विकास समिति के अध्यक्ष श्रद्धेय जितेन्द्र कुमार राव ने वर वधू को बा बा साहब का चित्र भेंट किया
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
उपासक मान्यवर मुन्ना प्रसाद जी के सुपुत्र अमन चन्द्रा के साथ बुद्ध विहार कैम्पियरगंज गोरखपुर मे बौद्ध रीति रिवाज से किया गया। जिसमें वर वधू के साथ साथ आये हुए मेहमान को भगवान बुद्ध व बाबा साहब का चित्र गिफ्ट किया गया।पूज्य भन्ते उत्तरानन्द जी द्वारा त्रिशरण पंचशील लिया गया।
Post a Comment