सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया पीसीएस चयनित छात्रों का सम्मान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया पीसीएस चयनित छात्रों का सम्मान

 


रिपोर्ट- राजकुमार दोहरे जालौन

उरई (जालौन)। शहर के झांसी रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सरस्वतीपुरम झांसी रोड़ उरई में पीसीएस में चयनित पूर्व छात्र सम्मान एवं स्वावलंबी पूर्व छात्र सम्मेलन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों का परिचय प्रकाशचंद्र त्रिपाठी विद्यालय प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि मंशाराम उप शिक्षा निदेशक झांसी, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार शुक्ला उप जिलाधिकारी के अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रयागनाराण त्रिपाठी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में आर. के. सिंह क्षेत्रीय संगठन सह मंत्री मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्या भारती के छात्र इस समय पूरे विश्व में अपना परचम फहरा रहे है।इस दौरान पीसीएस में चयनित छात्र विपिन शिवहरे, सुलभ गुप्ता, अर्पित गुप्ता, हर्षवर्धन नायक, प्रवलप्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।इसके साथ ही पूर्व छात्र पुष्पेन्द्र सेंगर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और मंयक सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 2019 इंटर में टाप छात्र राहुल सिंह तथा 2020 में हाईस्कूल में गोपाल सिंह, इंटर में हीमेंद्र दीक्षित व राघवेंद्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का आभार विद्यालय प्रबंधक दिनेशचंद्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में संयोजक के रूप में लालजी सिंह व सह संयोजक अखिलेश दुवे रहे। इस मौके पर विद्यालय शिक्षक व परिवार मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.