"दो गज की दूरी, मास्क लगाना जरूरी" "दिल मे है ठाना, कोरोना है भगाना" स्लोगन के साथ क्षेत्रधिकारी नौतनवा की अगुवाई में व्यापार मंडल ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

"दो गज की दूरी, मास्क लगाना जरूरी" "दिल मे है ठाना, कोरोना है भगाना" स्लोगन के साथ क्षेत्रधिकारी नौतनवा की अगुवाई में व्यापार मंडल ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान



अमजद अली की रिपोर्ट

नौतनवा महराजगंज।


आज दोपहर करीब 12 बजे से नौतनवा नगर में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई के तत्वावधान में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया, इस कार्यक्रम में बिना मास्क के घूम रहे लोगो मे व दुकानों पर बिना मास्क के लोगो मे मास्क वितरण किया गया व लोगो को जागरूक भी किया गया, इस अभियान में "दो गज की दूरी, मास्क लगाना जरूरी" "दिल मे है ठाना, कोरोना है भगाना" यह अभियान युवा जिला इकाई कार्यालय प्रभा गेस्ट हाउस से प्रारम्भ होकर जायसवाल मुहल्ला, हनुमान चौक, घण्टाघर, अस्पताल चौराहा होते हुवे गांधीचौक (ठूठी चैराहा) पर समापन किया गया।



इस मौके पर सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमेशा मास्क व दो गज की दूरी बनाए रखे, सीओ ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रयास की सराहना भी किया, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सीताराम अग्रहरी ने कहा कि कोरोना से डरे नही लड़े, कोरोना को हराने के लिए मास्क व दो गज की दूरी ही महत्वपूर्ण हथियार है।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, कोविड प्रभारी डॉ. राजीव शर्मा टीम सहित, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, अभिषेक जायसवाल, नौतनवा युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, मनोज टिबड़ेवाल, जिला संगठन मंत्री दिनेश वर्मा, विंध्याचल अग्रहरी, संत जायसवाल, बद्रीनाथ अग्रहरी, प्रमोद श्रीवास्तव, विनय कन्नौजिया की उपस्थिति रही।



कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.