हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’’ थीम पर कार्यक्रम 25 नवम्बर 2020 को सायं 4ः30 बजे आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’’ थीम पर कार्यक्रम 25 नवम्बर 2020 को सायं 4ः30 बजे आयोजित



आजमगढ़ 24 नवंबर-- जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया है कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान हेतु नवम्बर माह के लिए संशोधित कार्ययोजना के अनुसार दिनांक 25 नवम्बर 2020 को सायं 4ः30 बजे ‘‘हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलु हिंसा तथा दहेज उत्पीड़न, बाल श्रम एवं बाल विवाह इत्यादि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यूनतम 1 घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन जिलाधिकारी के लैंण्ड लाइन नम्बर- 05462-220930 के माध्यम से किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.