पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मधुकरपुर महदेवा में महिलाओं ने छठ घाट पर सूर्य देवता को दी अर्ध्य - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मधुकरपुर महदेवा में महिलाओं ने छठ घाट पर सूर्य देवता को दी अर्ध्य

 


पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधुकरपुर महदेवा में महिलाओं ने छठ माता को अर्घ्य देती व अपने पुत्र - पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, जिससे पूरा दिन निर्जला व्रत रहती हैं शाम को पानी में खड़ा होकर आर्धय देती हैं जिस में तमाम फल व प्रसाद  दिया जाता है। छठ घाट का साफ सफाई  ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश चौधरी ने कराया। महिलाएं 1 हफ्ते से तैयारी करती हैं, जिससे महिलाएं 64 फल का प्रसाद चढ़ाती हैं। कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे कार्यक्रम को संपन्न किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.