महराजगंज़ जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत सोना बंदी में अंबेडकर पार्क एवं बुध विहार का किया गया शिलान्यास - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज़ जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत सोना बंदी में अंबेडकर पार्क एवं बुध विहार का किया गया शिलान्यास

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 महराजगंज़ जनपद के सोना बंदी में अंबेडकर पार्क एवं बौद्ध विहार का शिलान्यास किया गया, जिस में उपस्थित रहे सर्व श्री जितेंद्र राव अध्यक्ष देवदह  बौद्ध विकास समिति तथा  शंकर प्रसाद मौसम वैज्ञानिक व श्री रामदेव पूर्व फॉरेस्ट रेंजर मुख्य रूप से शिलान्यास में हिस्सा लिया और साथ में दयाराम फौजी  भी उपस्थित रहे । वहां के ग्राम प्रधान राम उजागिर जी का विशेष सहयोग रहा जिनके अथक मेहनत से उसका शिलान्यास और भविष्य में निर्माण संभव हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.