सब इंस्पेक्टर पुरन्दरपुर रोहित कुमार सिंह ने किया छठ घाटों का किया निरीक्षण
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा को लेकर पुरंदरपुर सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस क्रम में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह मातहतों के के साथ रोहिन नदी पर स्थित रघुनाथपुर रामजानकी, अमहवा, ख़ालिकगढ़, सोनराडिह, लक्ष्मीपुर, व अन्य स्थानों पर स्थित छठ घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह के द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई आवागमन वाले रास्ते का जायजा लिया ताकि छठ पूजा में छठव्रतियों को पूजा करने में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। मौके पर सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, कांस्टेबल अशरफ अली, मनीष पटेल, विजय बहादुर यादव, अभिषेक यादव, ख़ालिकगढ़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर साहनी, पूर्व प्रधान ख़ालिकगढ़ संतलाल यादव, के एलावा उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल समरधीरा के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।
Post a Comment