ग्राम महुअवा अड्डा में पेड़ से गिरकर अधेड़ की मृत्यु
अड्डाबाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
थाना क्षेत्र नौतनवां के ग्राम महुअवा अड्डा में शुक्रवार को एक व्यक्ति पेड़ से गिर कर घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने बनकटी सीएचसी रेफर कर दिए, बनकटी से भी चिकित्सकों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिए, रास्ते में ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी। अड्डा बाजार निवासी बंसीधर जानवरों के लिए पत्ते तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गये, अचानक पैर फिसल गया जिससे काफी चोट आ गयी अंततः मृत्यु हो गई। बंशीधर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
Post a Comment