पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मझार क्षेत्र में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष का अनिश्चितकालीन धरना शुरू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मझार क्षेत्र में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

 


 जब तक माँगे पूरी नहीं होगा तब  तक अनिश्चितकालीन धरना शुरू रहेगा--भाकियू जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी 

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मझार क्षेत्र में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम पंचायत रजापुर के टोला काशीपुर बंधे पर गांधीवादी तरीके से धरना शुरू हो गया है। धरना आन्दोलनकारियों का कहना है

कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेंगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। लक्ष्मीपुर ब्लाक के मझार मे प्रमुख समस्याओं के निराकरण न होता देख ग्रामीणों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। 

जिला पंचायत सदस्य ने उच्चाधिकारियों को पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया था। पर प्रशासन शान्त बैठा रहा। सोमवार को क्षेत्र के रजापुर के काशीपुर बंधे पर भाकियू के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी के नेतृत्व मे अनिश्चित कालीन धरने में वक्ताओं ने अपनी मांगों में प्रमुख रूप से रोहिन नदी व बसमनियां नदी के दोनों तट पर बने बंधों को उच्चीकृत व मरम्मत, रघुनाथपुर के दक्षिण सरहद, आराजी सुबाइन के बीरबल टोले से वन विभाग तक, रानीपुर मछरिहवां से सुबेदारपुर तक नये तटबंध का निर्माण, ग्राम पंचायत खालिकगढ़ से कोईरी टोला, कुडिहवां, काशीपुर,  रजापुर मे फाटकदार पुलिया, बसहवां, काशीपुर, रजापुर, सेमरहवां, अमहवां, कुडिहवां पर जालीदार ठोकर लगवाने, बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों आदि का मुआवजा आदि मांगों को लेकर अनिश्चित धरना सोमवार से चल रहा है। इस बावत वक्ताओं ने कहा जब तक हमारी मांगो को नहीं माना जायेगा तब तक यह धरना अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान राम आशीष पासवान, करमहुसैन, क्रान्ति साहनी, सुदर्शन साहनी, रामरतन गौड़, रिजवान, रामप्रसाद साहनी, दयाराम, शिवबचन, दुक्खी चौहान, शिव बचन, गजेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.