दुर्घटनाओं और अतिक्रमण, जाम का कारण बने ई रिक्शा पर सोनौली पुलिस की चेतावनी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दुर्घटनाओं और अतिक्रमण, जाम का कारण बने ई रिक्शा पर सोनौली पुलिस की चेतावनी



नगर प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली/नौतनवा- महाराजगंज

अंतर्राष्ट्रीय बाजार एवं अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली में ई रिक्शा चालकों की मनमानी को लेकर व्यापारियों ने नगर चौकी पर शिकायत की, जिसके बाद, चौकी प्रभारी ने नगर में भ्रमण करते हुवे ई रिक्शा चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए उनको नगर में एक तय गंतब्य तक आवाजाही का निर्देश दिया।

जानकारी देते चले कि, सोनौली कस्बा भारत नेपाल सीमा का एक अतिसंवेदनशील कस्बा की श्रेणी में आता है, ऐसे में नगर की सुरक्षा एवं देश की सुरक्षा में तैनात एजेंसियों के लिए ई रिक्शा यात्रियों को लेकर शंका के घेरे में रहते है। वही नगर में ई रिक्शा की बहुतायत संख्या से भीषड जाम एवं नेशनल हाईवे अतिक्रमण का शिकार हो जाता था, जिससे पैदल यात्रियों एवं स्थानीय ग्राहकों को भारी समस्या होती थी, इसी विषय को लेकर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने सीमा चौकी पहुच चौकी प्रभारी से आग्रह किया कि, सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल नगर में अतिक्रमण व जाम का कारण बने ई रिक्शा पर अंकुश लगाएं।

व्यापारियों के आग्रह पश्चात तत्काल चौकी प्रभारी नवनीत नागर व्यापारियों के साथ बॉर्डर से ई रिक्शा चालकों को हिदायत देते हुवे बताया कि, ई-रिक्शा चालकों को टेंपो स्टैंड से लेकर पंजाब नेशनल बैंक तक ही चलने की अनुमति है। यदि कोई चालक इससे आगे बॉर्डर तक पहुंचता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इस मौके पर व्यापारी आनंद जायसवाल, नीरज जायसवाल, बैजनाथ कौशल सहित दर्जनों व्यापारी और प्रशासन भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.